Attendants bringing fans to provide relief from heat to pregnant women admitted in government hospital in Agra

लेडी लायल अस्पताल में पंखा लेकर आए तीमारदार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में उमस और गर्मी से परेशान प्रसूताओं के लिए तीमारदार घर से फर्राटा पंखा लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। वार्ड का एसी काफी समय से खराब पड़ा है। कूलर काम नहीं कर रहे, अस्पताल प्रशासन इन्हें ठीक नहीं करा पा रहा है।

प्रसूताओं की सुविधा के लिए शासन की ओर से पांच एसी अस्पताल को मिले थे। उसके बावजूद पुराने खराब एसी ही लगे हैं। गर्मी से जच्चा-बच्चा की हालत खराब हो जाती है। मजबूरी में मेहनत-मजदूरी करने वाले तीमारदार अपने मरीजों के लिए फर्राटा पंखा लेकर पहुंच रहे हैं।

गर्मी से हो रही परेशानी

शनिवार को मेरी पत्नी भर्ती हुई थी। वार्ड में गर्मी से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं थे,जिस कारण मजबूरी में घर से पंखा लेकर आना पड़ा। -अर्जुन, ताजगंज

उधार पैसे लेकर पंखा खरीदा

मेरे पति दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। इतने पैसे नहीं थे पंखा खरीद सके। इसलिए उधार पर पैसे लेकर फर्राटा पंखा खरीदा। गर्मी से हालत खराब हो रही थी। पंखे से राहत मिली। – प्रवीना, फतेहपुर सीकरी

एसी भी खराब

वार्ड में बहुत ही ज्यादा उमस है और पंखा और कूलर भी हवा नहीं दे रहे। एसी खराब है और भी ज्यादा परेशानी है। कोई हमारी सुनता ही नहीं। -अजीत सिंह, अछनेरा

एसी ठीक कराएंगे

अस्पताल में वार्डों में खराब एसी को ठीक कराया जाएगा। -डॉ. रचना गुप्ता, प्रमुख अधीक्षिका, लेडी लायल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *