http://www.a2znewsup.com

Jalaun सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीमारदारो ने डॉ. व कर्मचारियों से की बदसलूकी

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Aug 9, 2025  #Abuse of doctors and staff on duty



रिपोर्ट सोनू महाराज कालपी जालौन ✍️
(उरईजालौन) कालपी :  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी पर एक मरीज इलाज कराने हेतु गया मरीज के साथ कुछ तीमारदारो ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व अभद्रता की ।

घटनाक्रमनुसार दिनांक शुक्रवार 08/08/2025 रात लगभग 11 : 30 बजे मरीज के साथ कुछ तीमारदार आए और डॉक्टर से कहने लगे कि हमारे मरीज को कुछ नहीं होना चाहिए। अगर कुछ हो गया तो तुम लोगों की खैर नहीं साथ ही ड्यूटी में तैनात डॉक्टर व कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व अभद्रता की।
इस घटना के बारे में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विशाल सचान ने बताया कि एक मरीज आया जिसका इलाज हम पूर्ण रूप से कर रहे थे तभी  शराब के नशे में धुत उसके तीमारदारों द्वारा हमारे व कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की व अभद्रता की गई। मौके पर पुलिस को सूचना दी गई ।पुलिस आई लेकिन कार्यवाही किसी भी प्रकार की पुलिस द्वारा नहीं की गई ।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी परमहंस तिवारी ने बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है ओर न किसी ने सी एच सी में गाली गलौज की न अभद्रता की । जबकि डाक्टर द्वारा कोतवाली में उक्त घटना के सम्बन्ध में लिखित सूचना दी गई है।
फिलहाल जो भी मामला हुआ सी एच सी कालपी में यह एक जांच का विषय है । जांच पर यह घटना पाई जाती है । तो उचित कार्यवाही होनी चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति सी एच सी में नशे की हालत में आकर डॉक्टर व कर्मचारियों से बदतमीजी ना कर सके ।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *