Atul Maheshwari Scholarship Exam in Aligarh

अतुल माहेश्वरी छात्रवृति
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलीगढ़ के ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल और शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा आज होगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। इसको लेकर परीक्षार्थियों में उत्साह है। प्रधानाचार्यों ने परीक्षार्थियों को प्रेरित भी किया। 

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थी अपने साथ पहचान पत्र या आधार कार्ड की एक प्रति अवश्य लेकर आएं। कक्षा 9 व 10 में 50-50 हजार रुपये और कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को 75-75 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कुल 46 बच्चों को यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रवृत्ति से उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद मिलेगी।

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर खासा उत्साह है।-श्याम कुंतैल, प्रधानाचार्य, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल 

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सफलता की कामना करती हूं। -शालिनी महलवार, निदेशक, शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल 

छात्राओं ने परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि छात्राएं परीक्षा में सफल होंगी।-डॉ. मनीषा अग्रवाल, चंपा अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज, अचलताल 

ऐसे पहुंचें परीक्षा केंद्र

  • ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र रामघाट रोड स्थित शंकर विहार कॉलोनी में है। क्वार्सी चौराहा से परीक्षा केंद्र की दूरी करीब 500 मीटर है। चौराहे की तरफ से आ रहे परीक्षार्थियों को आरती मार्बल तक आना होगा। गीतांजलि नर्सिंग होम के बराबर रास्ता है, जो परीक्षा केंद्र तक जाता है।  
  • शांति निकेतन वर्ल्ड परीक्षा केंद्र रामघाट रोड स्थित पंचशील कॉलोनी में है। क्वार्सी चौराहा से परीक्षा केंद्र की दूरी करीब 600 मीटर है। चौराहे की तरफ से आ रहे परीक्षार्थियों को जोफरी ड्रेन नाले तक आना होगा। नाले के बराबर रास्ता है, जो परीक्षा केंद्र तक जाता है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *