
बॉलीवुड नाइट में बालीबुड गायिका ममता शर्मा
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ प्रदर्शनी के कोहिनूर मंच पर 18 फरवरी को आयोजित ममता शर्मा बॉलीवुड नाइट में बालीबुड गायिका ममता शर्मा ने अपने फिल्मी गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। ममता शर्मा ने मंच पर कदम रखा तो लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। लोगों के उत्साह को देखते हुए गायिका ने भी अपने स्वरों का ऐसा जादू बिखेरा कि लोग अपनी जगह नृत्य करने लगे। उन्होंने अपने स्वरों का ऐसा जादू बिखेरा कि पूरा कोहिनूर मंच व दर्शक झूमने को मजबूर हो गए।
गायिका को सुनने के लिए लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। वे मंच पर रात करीब पौने दस बजे पहुंची। इससे पहले कार्यक्रम में प्रभजोत सिंह व डांस ट्रूप के कलाकार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने संयुक्त रूप से किया।

ममता ने मंच पर आते ही दुआ में तुझे याद करते हैं सौ-सौ बार करते हैं.., अनार कली डिस्को चली.., मेरे फोटो को सीने से लगा ले.., ऊ अंटवामा (कन्नड़ गाना), तितलियां.., कमरिया हिला दे…, मेरे ढोल जुदाईयां दे.., हाये नी तेरा कोका…, तेरा नखरा है तीखी तलवार बरगा.., दारू बदनाम…, कजरा मोहब्बत वाला…गीतों से पूरे कोहिनूर मंच को झूमने पर विवश कर दिया। इसके बाद उन्होंने पल-पल न माने टिंकू जिया, इश्क का मंजन घिसे हैं पिया …, मेरे रस्के कमर तूने पहली नजर …गीत सुनाए।
पुलिस विभाग को समर्पित गाना थाना में बैठे ऑन ड्यूटी बजावें हाय पांडेय जी सीटी…, तेरी आंखा का ये काजल, पल-पल याद सतावे…, दिलवालों के दिल का करार लूटने…, अंग्रेजी बीट पे.., मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए …सुनाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दर्शकों ने मोबाइल फोन की रोशनी, रूमाल, गमछा, शॉल, मफलर व जैकेट लहराते हुए नागिन डांस किया। ममता ने पल्लू के नीचे छुपाके रखा है.., लैला मैं लैला …,सात समंदर पार मैं तेरे पीछे -पीछे आ गई.. भी सुनाया। देर रात तक दर्शक ममता शर्मा के गीतों के साथ उनकी काअदाओं पर झूमते व थिरकते रहे।
