संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 05 May 2025 12:45 AM IST


Trending Videos
{“_id”:”6817bce8f88db3cf5e0b5809″,”slug”:”aunt-became-girlfriend-then-became-wife-report-orai-news-c-224-1-ori1001-128840-2025-05-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: बुआ से बनी प्रेमिका, फिर बन गई पत्नी, रिपोर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 05 May 2025 12:45 AM IST
कोंच। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते में लगने वाली बुआ पहले युवक की दोस्त बनी। फिर दोनों में प्यार हुआ और मंदिर में शादी कर ली। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो दोनों घर से चले गए। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि गांव का ही एक युवक उसकी बेटी को ले गया है। जिस युवक पर भगाने का आरोप लगाया गया है वह युवक युवती का भतीजा लगता है। ग्रामीणों ने बताया कि पढ़ाई के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन रिश्ते में बुआ भतीजे होने से दोनों को शादी न हो पाने का डर था।
बालिग होने पर दोनों ने किसी को कुछ बताए बिना आदर्श विवाह समिति झांसी से 15 जून 2023 को शादी कर ली और अपने-अपने घरों पर बने रहे। दो दिन पहले युवक युवती को लेकर चला गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाल विजय कुमार पांडेय का कहना है कि युवती की मां की तहरीर पर युवक के खिलाफ बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच पड़ताल की जा रही है।