aunt of the deceased made a noose by putting a rope on the tree, while the police freed the rope while hanging

मृतक की मौसी और थाने के बाहर जमा भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में अपहरण कर युवक की हत्या के 6 दिन बाद भी पुलिस शव बरामद नहीं कर सकी। इससे शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक की मौसी ने मलपुरा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में खुदकुशी की कोशिश की। पुलिस ने रस्सी छुड़ा लिया। इससे थाने के गेट पर सड़क जाम कर ग्रामीणों ने करीब 3 घंटे तक हंगामा किया।

परिजन ने बताया कि मलपुरा, मुख्य बाजार में रहने वाले मादक पदार्थ तस्कर राहुल जोशी ने गैंग के साथ मिलकर नगला हट्टी निवासी सुशील कुमार (24) का 2 जून को फिरौती के लिए अपहरण किया। फिरौती न मिलने पर हत्या कर दी। आरोपी के कबूलने के बाद भी पुलिस शव बरामद नहीं कर सकी है। शनिवार सुबह करीब 7 बजे आक्रोशित परिजन और ग्रामीण मलपुरा थाने का घेराव करने पहुंच गए।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *