
मौके पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
औरैया जिले में रेलवे स्टेशन फफूंद के आउटर पर दिल्ली जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस से कटकर एक युवक और एक युवती ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर रेल प्रशासन में हड़कंप गया। अभी तक दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है। शवों की शिनाख्त के लिए सीओ औरैया प्रदीप कुमार, जीआरपी चौकी इंचार्ज जयकिशोर विभिन्न माध्यमों से प्रयास कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि मृतक प्रेमी युगल हैं।जीआरपी चौकी इंचार्ज जयकिशोर के अनुसार युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष और युवती की उम्र लगभग 18 वर्ष है।