Auraiya: Uncontrollable car overturned after colliding with pole, two Died, three injured

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

औरैया जिले में लहरापुर सहायल मार्ग पर फतेहपुर भट्टा तिराहे के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकरा कर पलट गई। हादसे में पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां दो की मौत हो गई।

सहायल थाना क्षेत्र के मधवापुर निवासी गोपाल अवस्थी (35) पुत्र छुन्नू अवस्थी, विक्की उर्फ विकास सिंह गौर (26) पुत्र संजीव सिंह अपने साथी सुमित सिंह, सत्यम, अमित के साथ कार से देर शाम निकले थे। रात साढ़े नौ बजे के करीब जैसे ही यह लोग लहरापुर मार्ग पर फतेहपुर भट्टे के पास पहुंचे, तभी कार बेकाबू हो गए। रफ्तार तेज होने के कारण चालक ने संतुलन खो दिया और कार खंभे से टकराते हुए पलट गई। हादसे देख स्थानीय लोग दौड़ पड़े। किसी तरह घायलों को बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी। इसमें गंभीर हालत में कुछ को दिबियापुर व कुछ को जिला अस्पताल चिचौली भेजा गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *