थाना क्षेत्र के कुदरकोट रोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर जा रहे बाइक सवार को रोक लिया। एक बदमाश ने युवक की कनपटी पर तमंचा लगाकर साथ में मौजूद बहन व भांजे के साथ लूटपाट की इसके बाद गांव की तरफ भाग गए। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। बदमाशों की घेराबंदी की गई, लेकिन इससे पहले बदमाश भाग गए। वारदात मंगलवार देर रात हुई। 

Trending Videos

कन्नौज स्थित थाना छिबरामऊ के गांव बहनपुरा निवासी सोनू शाक्य मंगलवार को अपनी बहन शिखा की ससुराल गांव कुदरकोट में शादी का कार्ड देने आया था। रात करीब पौने सात बजे सोनू अपनी बहन शिखा और उनके एक वर्षीय मासूम हैप्पी के साथ बाइक से घर जाने के लिए निकला। आरोप है कि गांव नहरा बोझ के पास पीछे से आ रहे एक काली पल्सर पर सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। इससे पहले कि भाई-बहन कुछ समझ पाते, बदमाश नीचे उतरे और सोनू की कनपटी पर तमंचा लगा दिया। इसके बाद बैग में रखा मंगलसूत्र, पहनी हुई पायल और कान के कुंडल लूट लिए। कुंडल लूटने के दौरान महिला का कान फट गया जिससे वह घायल हो गई। यहां तक बदमाशों ने शिखा की गोद में मौजूद एक वर्षीय बच्चे की करधनी भी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश गांव एरवा की तरफ भाग गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की। थाना पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। सीओ बिधूना पी पुनीत मिश्रा ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *