
औरैया में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”6928969d1b653ae31805d19b”,”slug”:”mini-truck-rams-into-vehicle-driver-trapped-in-cabin-accident-occurred-before-anantram-toll-plaza-on-highway-2025-11-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Auraiya: वाहन में घुसा मिनी ट्रक, चालक केबिन में फंसा, पुलिस ने क्रेन की मदद से निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

औरैया में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
अजीतमल में गुरुवार को देर रात थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक मिनी ट्रक पीछे से किसी वाहन में टकरा गया। इससे चालक केबिन में ही फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से चालक को निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया है। शिकोहाबाद के मोहल्ला रमेश नगर निवासी मनोज मिनी ट्रक की मरम्मत कराने के लिए बृहस्पतिवार को औरैया आया था। देर शाम साढ़े नौ बजे के करीब वह वापस शिकोहाबाद जा रहा था। हाईवे पर अनंतराम टोल प्लाजा से आधा किलोमीटर पहले आगे चल रहे किसी वाहन ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इससे मिनी ट्रक उसमें टकरा गया। केबिन क्षतिग्रस्त होने के चलते चालक मनोज उसी में फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद क्रेन की मदद से केबिन को खींचकर चालक को निकाला गया। पुलिस ने चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है।