संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sat, 18 Mar 2023 12:28 AM IST
दिबियापुर। पुलिस ने गुरुवार रात को तीन शातिरों को पकड़ लिया। उनके पास से तमंचा एवं नकब लगाने के औजार बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
पुलिस को गुरुवार रात को सूचना मिली की कुछ लोग चोरी के इरादे से धरमाईपुर्वा के पास तिराहे पर बैठे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया। तलाशी में उनके पास से एक तमंचा, नकब लगाने के लिए पेंचकस, छेनी, सूमा आदि औजार बरामद हुए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम दिबियापुर के गांव नंदपुर निवासी सज्जन सिंह, लवलेश लोधी, कानपुर देहात जिले के गजनेर निवासी विकास बताया।थाना प्रभारी भोला प्रसाद रस्तोगी ने बताया कि तीनों शातिरों को जेल भेज दिया गया है।