संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया

Updated Thu, 16 Mar 2023 12:39 AM IST

बिधूना। मौसम में आए बदलाव के बाद जहां त्वचा रोगी बढ़े हैं। वहीं सबसे ज्यादा बच्चों पर असर पड़ रहा है। ज्यादातर लोग बच्चों को वायरल से ग्रसित होने पर अस्पताल लेकर पहुंच रहे हैं। बुधवार को बिधूना अस्पताल में मरीजों की एकाएक भीड़ उमड़ी तो डॉक्टर भी व्यस्त दिखे।

सीएचसी के डॉ. मनीष त्रिपाठी बताया कि पहले ओपीडी में 80 से 100 के बीच मरीज रहते थे। पिछले दो दिनों से ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़कर 200 के ऊपर जा रही है। होली के बाद से वायरल के मरीज बढ़े हैं। इसके साथ ही एलर्जी के मरीज भी आ रहे हैं। बताया कि बुधवार को ओपीडी में खुजली, शरीर में दाने निकलने, खांसी, बुखार के साथ निमोनिया के मरीज पहुंचे।

इसमें बच्चों की संख्या अधिक रही। दवाइयां व जांच कराने के साथ ही सलाह दी कि बदलते मौसम में बच्चों की विशेष देखभाल करें। कहा कि इस मौसम में ठंडी और बादी चीजों का सेवन करने से बचे। सुबह शाम कम कपड़ों में बच्चों को न रखे। जरूरत हो तभी पंखा चलाए।



Source link

0Shares

Leave a Reply

ताज़ा ख़बरें