Auraiya News: चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गोली लगने से घायल बदमाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरैया जिले में बेला थाना, एसओजी व बिधूना कोतवाली पुलिस ने बुधवार सुबह डहरियापुर रोड के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिख रहे दो बाइकों पर सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया। अचानक पुलिस को सामने देख बाइक सवार वहां से भागने लगे। इस पर पुलिस ने उनको घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। जिस पर बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। बचाव में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वहीं गिर गया।
इस बीच पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी कर भाग रहे सभी पांच बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस को लूट के मामले में तलाश थी।
पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। तभी बुधवार भोर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार पांच आरोपियों में एक आरोपी को पुलिस द्वारा बचाव में की गई फायरिंग में पैर में गोली लगी है। घायल हुए आरोपी ने अपना नाम आशीष पाल बताया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में ज्यादातर सहार क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।