औरैया जिले के जालौन चौराहा स्थित एक खाद गोदाम पर शुक्रवार रात पुलिस ने छापेमारी कर करीब 900 बोरी नकली खाद बरामद की। जानकारी के अनुसार यह खाद बरेली से लाकर यहां बेची जा रही थी।गोदाम का संचालन दिबियापुर के तीन युवक कर रहे थे।

छापे की सूचना मिलते ही कृषि अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और खाद की गुणवत्ता की जांच की। फिलहाल पुलिस ने खाद जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ये नकली खाद का नेटवर्क होने की आशंका है, जांच जारी है।