Auraiya: Woman dies under suspicious circumstances, murder alleged

पूनम की फाइल फोटो व अंत्येष्टि स्थल पर जांच पड़ताल करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सहायल थाना क्षेत्र के अट्ठैसी गांव में सोमवार की देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुरालीजनों ने मायका पक्ष को सूचना दिए बिना ही मंगलवार सुबह ही शव का खेत पर अंतिम संस्कार कर दिया और घर पर ताला डालकर गायब हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर लखनऊ से गांव पहुंचे मायका पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया। मां की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।

अट्ठैसी निवासी पूनम ( 30 ) पत्नी लवेश यादव की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुरालीजनों ने अपने रिश्तेदारों को बुलाकर उसके मंगलवार सुबह शव का गांव स्थित अपने ही खेत पर अंतिम संस्कार कर दिया। मामला ग्रामीणों तक पहुंचा तो किसी ने मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी। परिजन गांव पहुंचे तो ससुरालीजन गायब मिले। घर पर ताला पड़ा मिला।

मृतका के भाई अंकित यादव ने बताया कि बहन पूनम की शादी 2013 में की थी। शादी के तीन साल बाद उन्हें एक पुत्री हुई, जो वर्तमान में आठ साल है। डेढ़ साल पहले एक और पुत्री ने जन्म लिया। आरोप है कि ससुरालीजन पुत्र की चाहत में उसे प्रताड़ित करने लगे। किसी से भी बात नहीं करने देते थे, गलत आरोप लगाते थे।

भाई ने बताया कि बताया कि सोमवार को बहन लखनऊ आ रही थी। सभी लोग उसका इंतजार कर रहे थे। ससुरालीजनों ने देर रात करीब तीन बजे फोन पर बहन की तबीयत खराब होने की बात बताई। यह सुनकर वह लोग लखनऊ से चल दिए। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने फोन करके बहन की मौत की सूचना दी। इस पर उसने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। ससुरालीजनों ने उनके पहुंचने से पहले ही बहन के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। भाई ने पुलिस पर समझौता करने की सलाह देने का आरोप लगाया है। मृतका की मां ऊषा यादव पुलिस को पुत्री की हत्या करने को लेकर पति समेत अन्य ससुरालीजनाें के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ सिटी महेंद्र प्रताप ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। एएसपी आलोक मिश्र ने बताया कि जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *