एटा में जिम्मेदार ही स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे हैं। खुले में कूड़ा फेंक रहे हैं। बदबू और गंदगी से राहगीर परेशान हैं। प्रदूषण से बीमारी फैलने का डर बना रहता है।

Etah News: जिम्मेदार खुले में फेंक रहे कूड़ा
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन, कुछ जिम्मेदारों की ओर से स्वच्छता को पलीता लगाया जा रहा है। इसकी वजह से प्रदूषण फैल रहा है। जबकि खुले में कूड़ा डालने पर पाबंदी लगी हुई है। इसके बाद भी प्रदूषण फैलाने का काम किया जा रहा है।
शहर से एक किमी दूर मंडी समिति है। इसकी सफाई का ठेका दिया गया है। ठेकेदार की मनमानी के चलते कूड़ा उठवाकर मंडी से महज 200 मीटर दूर अलीगंज रोड पर ही सड़क किनारे वन विभाग की जमीन पर डाला जा रहा है। 100 मीटर से अधिक क्षेत्र में सड़क किनारें कूड़ा डाल दिया गया है। कूड़ा पड़ा होने के चलते बदबू आती है। राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है।