कालपी (जालौन)। हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से ऑटो घुस गया। गंभीर हालत में सीएचसी में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के चौरा गांव निवासी अमित कुमार (35) कालपी से भोगनीपुर के बीच ऑटो चलाता था। मंगलवार की रात वह ऑटो लेकर जा रहा था। तभी दौलतपुर गांव के सामने हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से ऑटो घुस गया। इससे अमित घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी ने उसे सीएचसी कालपी पहुंचाया। डॉ. गोपाल द्विवेदी ने बताया कि उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई थी। उसके भाई सर्वेश ने बताया कि अमित के दो बच्चे हैं। उसकी मौत से पत्नी प्रियंका सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।