लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ स्थित अवध बार एसोसिएशन के वार्षिक आम चुनाव- 2025 का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। 4415 अधिवक्ता मतदाताओं में से 4071 ने मतदान किया। मतगणना बुधवार को शुरू होगी, जो चुनाव परिणाम आने तक जारी रहेगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता एचजीएस परिहार ने बताया कि इस बार चुनाव में अवध बार के 22 पदों के लिए 135 अधिवक्ता प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि अवध बार का चुनाव संपन्न कराने के लिए एक याचिका पर हाईकोर्ट के आदेश के तहत पांच अधिवक्ताओं की समिति गठित की गई है। इसमें, वरिष्ठ अधिवक्ता एचजीएस परिहार, एससी कशिश, डाॅ. दीप्ति त्रिपाठी, शरद पाठक और अमित जायसवाल को चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है। अवध बार के अध्यक्ष, महासचिव एवं अन्य पदों के लिए मतदान के बाद 30 जुलाई को सवेरे साढ़े नौ बजे से मतगणना शुरू होगी। इसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। परिहार ने कहा कि जल्द मतगणना के लिए 80 वकीलों की टीम से सहयोग लिया जाएगा। मतदान की वजह से मंगलवार को वकीलों में काफी गहमागहमी रही।