{“_id”:”68a953f554ed199c6f09be3c”,”slug”:”awadh-assam-express-will-get-new-stoppage-at-dholi-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1349914-2025-08-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: 25 से ढोली स्टेशन पर रुकेगी अवध आसाम एक्सप्रेस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 15909/10 डिब्रूगढ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का दो मिनट का प्रायोगिक आधार पर ठहराव ढोली स्टेशन पर दिया गया है। यह स्टेशन पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मण्डल में आता है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लालगढ़ से 25 अगस्त से चलने वाली गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ढ़ोली स्टेशन पर सुबह 6ः53 बजे पहुंचकर सुबह 6ः55 बजे छूटेगी। वापसी में डिब्रूगढ़ से 26 अगस्त से चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस ढ़ोली स्टेशन पर दोपहर 3ः54 बजे पहुंचकर 3ः56 बजे छूटेगी।