Review meeting for prepration of pran pratistha and development of Ayodhya will be held in Delhi.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को दिल्ली में प्राण प्रतिष्ठा के लिए की गईं तैयारियों और विकास परियोजनाओं को लेकर समीक्षा होगी। इसमें शामिल होने के लिए अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल व डीएम नितीश कुमार दिल्ली रवाना हो गए हैं। कमिश्नर ने सोमवार को अफसरों के साथ बैठक की।

श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली की बैठक अहम मानी जा रही है। बैठक में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंच रहे हैं। इसके अलावा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है। संभावना है कि सीएम योगी की मौजूदगी में ही पीएम के समक्ष प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी और विकास कार्यों का खाका प्रस्तुत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – ताज समेत 26 होटलों को मिली स्वीकृति, विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में विकसित हो रही अयोध्या

ये भी पढ़ें – हापुड़ कांड: जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति में पूर्व जज को भी जोड़ा गया, सभी पहलुओं पर होगी जांच

समीक्षा को लेकर सोमवार को देर शाम कमिश्नर ने एडीए में डीएम नितीश कुमार, वीसी विशाल सिंह समेत अन्य अफसरों के साथ आपात बैठक की। अयोध्या की बड़ी परियोजनाओं के साथ प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले श्रद्धालुओं को सहेजने को लेकर बनाए गए प्लान पर एक बार फिर चर्चा की गई। इसके पूर्व अफसरों ने पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं को लेकर भ्रमण किया। कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि दिल्ली में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी और विकास परियोजनाओं की समीक्षा होगी। इसके लिए वह और डीएम दिल्ली जा रहे हैं।

तय हो सकती प्राण प्रतिष्ठा की तिथि

श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 15 से 24 जनवरी 2024 के बीच प्रस्तावित है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। सूत्रों की माने तो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसकी जानकारी पीएमओ को पहले ही दे दी है। बैठक में प्रधानमंत्री को हाथों-हाथ निमंत्रण देने की भी योजना है। ऐसी भी संभावना है कि मंगलवार की समीक्षा के बाद प्राण प्रतिष्ठा की तारीख सामने आ सकती है। साथ ही अफसरों को नए निर्देश मिल सकते हैं।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज