Blast in a shop during repair in Ramjanmbhoomi thana kshetra in Ayodhya.

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : amar ujala

विस्तार

राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र स्थित श्रृंगार हाट राम पथ पर चल रहे दुकान निर्माण के दौरान रविवार दोपहर अचानक ब्लास्ट के बाद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे श्री राम अस्पताल से मेडिकल कालेज दर्शननगर रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

अयोध्या में रामपथ सड़क चौड़ीकरण में सुनील कुमार पुत्र प्रेम नारायन गुप्ता की भी दुकान टूट गई थी। जिसमें पिछले कई दिनों से मरम्मत का काम चल रहा है। आज काम कर रहे झुनकी घाट निवासी अनिल कुमार पुत्र रामदुलारे के पास तेज ब्लास्ट हुआ और गंभीर से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें – सीएम योगी बोले, लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जुड़ा, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के भाव को बढ़ाए

ये भी पढ़ें – आंधी-बारिश से नुकसान: सीएम योगी ने दिए निर्देश, बोले- तत्परता से काम करें अधिकारी, प्रभावितों की मदद करें

डॉक्टरों के मुताबिक सबसे ज्यादा उसके हाथ मे चोटें आई है। उसके एक हाथ की कई उंगलियां भी उड़ गई है और उसके पेट मे भी चोट हैं। 

वहीं इस मामले को लेकर दुकान मालिक स्पष्ट नही बता रहे हैं। हालांकि यह पूरी घटना संदिग्ध बनी हुई है। थाना प्रभारी संजीव कुमार का कहना है कि दुकान में ब्लास्ट होने के पीछे पटाखे रखे जाने की बात कही जा रही है। पुलिस जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *