Senior Lawyer K Parasaran visits Ayodhya.

सपरिवार श्रीराम जन्मभूमि स्थल पहुंचे के परासरण।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


श्रीराम जन्मभूमि मंदिर विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय में श्रीराम मंदिर का पक्ष रखने वाले वयोवृद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य के. परासरण ने शनिवार को सपरिवार अयोध्या धाम पहुंचकर भगवान रामलला के निर्माणाधीन मंदिर की प्रगति देखी और आस्थाई मंदिर में रामलला का दर्शन पूजन किया।

के. परासरण एक स्थानीय होटल में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह रामनगरी पहुंचे। श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचने पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सहित सदस्य डॉ. अनिल मिश्र और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी गोपाल ने उनका स्वागत किया।

ये भी पढ़ें – मधुमिता के घर कैसे आई दिल्ली के ओबेरॉय होटल की चाबी? किसने बुक किया कमरा

ये भी पढ़ें – मधुमिता की डायरी: तुम्हें मेरे दर्द का अंदाजा नहीं, मैं ऐसा नहीं कर सकती, “एम” को अपने पति पर भरोसा नहीं  

इस दौरान के परासरन ने भगवान श्रीरामलला को अपनी श्रद्धा निवेदित की और परिजनों के साथ दीपदान किया और भगवान को झूला झुलाया।

स्थानीय पुजारी संतोष तिवारी व प्रेमचंद्र ने उन्हे अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनके शतायु होने की मंगल कामना की। परासरन ने रामलला के दर्शनोपरांत जन्मभूमि पथ और राममंदिर कार्यशाला को देखा। इसके बाद अम्मा जी मंदिर जाकर भी पूजन भी किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *