अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: ishwar ashish

Updated Fri, 26 Sep 2025 11:07 AM IST

अयोध्या में फिल्मी कलाकारों की हो रही रामलीला ने अद्भुत रिकॉर्ड रच दिया है। महज तीन दिनों के भीतर 51 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन रामलीला देखी।


Ayodhya: 51 crore people watched Ramlila online, broadcast in 26 languages in 40 countries

अयोध्या में हो रही रामलीला का एक दृश्य।
– फोटो : amar ujala



विस्तार


रामकथा पार्क में फिल्मी कलाकारों से सजी रामलीला ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इस बार दर्शकों का अद्भुत रिकॉर्ड रच दिया है। परंपरा और तकनीक का ऐसा संगम हुआ कि महज तीन दिनों के भीतर 51 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन रामलीला देखी। रामलीला का दूरदर्शन के साथ ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है।

loader

फिल्मी कलाकारों की जीवंत अदाकारी ने लोगों को इतना मोह लिया कि रामकथा के इस प्रसारण को देश-दुनिया में खूब देखा जा रहा है। रामलीला का ऑनलाइन प्रसारण 40 देशों में 26 भाषाओं में किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें –  टीईटी के खिलाफ शिक्षक संगठन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, दाखिल की याचिका; 1.86 लाख अध्यापक हो रहे प्रभावित



ये भी पढ़ें – विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्तियों वाली कमेटी में होगा शासन का प्रतिनिधि, पारदर्शी होगी प्रक्रिया

फिल्मी रामलीला समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि अयोध्या में फिल्मी कलाकारों की रामलीला 2020 में शुरू हुई थी। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर हर साल दर्शकों की संख्या बढ़ती गई। पिछले साल 41 करोड़ ने ऑनलाइन रामलीला देखकर रिकॉर्ड बनाया था। इस वर्ष तीन दिनों में ही पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया।

रामलीला देखने के लिए लिंक

https://x.com/ARamleela

https://www.youtube.com/@ayodhyakiramleela

https://www.facebook.com/ayodhyakiramleela/



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *