
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में चार वर्षीय बालिका के साथ पड़ोस के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया जिसे पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकार सदर संदीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी चार वर्षीय दलित बालिका सोमवार की शाम अचानक लापता हो गई। करीब पांच घंटे बाद वह गांव निवासी सलमान के घर के पास मिली। बच्ची को लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया और आरोपी सलमान के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें – जन्माष्टमी उत्सव: सीएम योगी बोले- मेरा हर कर्म देश के नाम होगा, 2047 तक भारत बन जाएगा विकसित देश
ये भी पढ़ें – यूपी: अखिलेश ने सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ बयान को बताया गलत, मायावती के ‘आभार’ के लिए कहा धन्यवाद
घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया जिसकी तलाश में टीम लगाई गई थी। इस बीच आरोपी के ऐमी आलापुर से तारापुर मोड़ पर होने की पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने आरोपी को घेर कर दबोचने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की तो आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह गिर गया जिसे दबोच लिया गया। सीओ सदर ने बताया कि आरोपी को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है। वहीं, बच्ची का इलाज भी अस्पताल में चल रहा है। मौके पर तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।