Ayodhya: Chowpatty like Juhu of Mumbai will be built near Ram Ki Paidi, with the approval of the proposal, th

अयोध्या की सरयू नदी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


रामनगरी में अब जल्द ही मुंबई के जुहू की तर्ज पर चौपाटी का आनंद यहां आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय लोग उठा सकेंगे। यह चौपाटी सरयू के किनारे राम की पैड़ी पर बनेगी। आवास विभाग ने अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही 4.65 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है।

Trending Videos

एडीए ने राम की पैड़ी के एक हिस्से को चौपाटी में परिवर्तित करने की कार्ययोजना तैयार की है। यहां रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोग भी विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है। मौजूदा समय में भी रोजाना एक लाख लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं।

इसी कड़ी में राम की पैड़ी पर चौपाटी के तर्ज पर फूडिंग एरिया को विकसित किया जाएगा। यहां स्थायी व अस्थायी दुकानें बनाई जाएंगी। इन दुकानों पर अयोध्या के स्थानीय व्यंजनों के साथ खाने-पीने की अन्य वस्तुएं भी मिलेंगी। चौपाटी के लिए चिह्नित क्षेत्र का सुंदरीकरण करने के साथ ही स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। यहां 84 दुकानें व रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे। पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी।

लोगों के बैठने के लिए बनाए जाएंगे चबूतरे

राम की पैड़ी पर कुछ जगहों पर चबूतरे बनाए जाएंगे ताकि लोग यहां पर बैठ कर कुछ वक्त सरयू तट पर बीता सकें। कुछ जगहों पर आधुनिक डिजाइन वाले ठेलों का संचालन भी किया जाएगा। यहां गंदगी को फैलने से रोकने के लिए जगह-जगह डस्टबिन रखवाया जाएगा। साथ ही पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर विभिन्न प्रकार के निर्माण व अन्य विकास कार्यों को भी कराया जाएगा। एडीए के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि चौपाटी के निर्माण व विकास का कार्य अब तक 45 फीसदी पूरा हो गया है। दीपोत्सव से पहले राम की पैड़ी पर चौपाटी की सौगात मिल जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *