Ayodhya: CRPF Jawan was threatening a woman in Ayodhya, case filed.

– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में तैनात एक सीआरपीएफ का जवान नगर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला की निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करके उसे धमका रहा है। महिला की तहरीर पर नगर कोतवाली में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दर्ज एफआईआर में कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि सोशल मीडिया पर श्रीनगर में तैनात सीआरपीएफ के सिपाही मंसाराम यादव उससे जुड़े थे। बाद में  गलत तरीके से उनकी निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करके उन्हें ब्लैकमेल करने लगे।

ये भी पढ़ें – अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने दिया इस्तीफा, ओएन सिंह बने कार्यवाहक अध्यक्ष

ये भी पढ़ें – यूपी में बाढ़ से हालात बिगड़ने से 15 लोगों की मौत, बिजली गिरने से 44 लोगों की मौत

पति से तलाक देने के लिए उन पर दबाव बनाने लगे। उनके मोबाइल फोन पर पैसे भेज कर हनी ट्रैप में फंसने की धमकी देने लगे। उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी फोन करके जान से मारने की धमकी कई बार दी गई। इससे वह और उनका परिवार भयभीत है। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडे ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *