गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फटा कुर्ता पहनकर सोमवार को रामलाल के दर्शन किए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरा क्या दोष है, अनुमति के बाद यदि रामकथा उत्तर प्रदेश में नहीं होगी तो फिर कहां होगी। क्या उत्तर प्रदेश पाकिस्तान हो गया है।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि रामकथा के दौरान प्रशासन और पुलिस के अफसरों के इशारे पर लाठीचार्ज किया गया, कलश तोड़े गए, बहन बेटियों का अपमान हुआ। इस दौरान रामचरितमानस को मैंने किस तरह से बचाया, यह सबने देखा। उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। यदि रामचरितमानस का पाठ करना अनुशासनहीनता है तो पार्टी का जो दिशा निर्देश होगा वह मानूंगा।
मेरे लिए संगठन सर्वोपरि है। उन्होंने कहाकि 2010 से रामकथा का आयोजन करते आ रहे हैं। हर साल अफसर फूल बरसाते थे। इस बार लाठी बरसाई गई। मुसलमानों को अफसरों की ओर से भड़काया गया कि पथराव करो। उन्होंने कहा यह सनातन का अपमान हुआ है। कुर्ता मेरा नहीं सनातन का फटा है। जब तक न्याय नहीं मिलेगा वह इसी तरह फटे कुर्ते में रहेंगे। विधायक का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता वह फटा कुर्ते में ही रहेंगे।