अयोध्या। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल में किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीकापुर, द्वितीय स्थान पर तारुन और तृतीय स्थान पर मसौधा के बच्चों ने बाजी मारी।

एआरपी डाॅ. रजनी रंजन जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के सभी 12 विकासखंडों से कुल 52 बच्चों ने प्रतिभाग किया। तीन राउंड की मौखिक, लिखित तथा समूह क्विज परीक्षा के माध्यम से प्रतियोगिता संपन्न की गई।

इसमें बीकापुर के बच्चों ने 126 अंक ओवर ऑल प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर 106, तारुन तृतीय स्थान पर मसौधा 96 अंक प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया।

मुख्य अतिथि बीएसए संतोष कुमार राय ने प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र और प्रथम तीन स्थान पाने वाले ब्लॉक को शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह बच्चे ऐसी प्रतियोगिता से उत्साहित होंगे।

भविष्य में भी अयोध्या का नाम रोशन करेंगे प्रतियोगिता के दौरान एआरपी मनीष शुक्ला, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, रामनारायण, संजय कुमार तथा शिक्षक चंद्रजीत यादव मौजूद थे। संवाद



Source link

0Shares

Leave a Reply

ताज़ा ख़बरें

%d bloggers like this: