
राम मंदिर के लिए तैयार किया गया ढांचा।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त अभी तय नहीं है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने काशी के विद्वानों से प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त मांगा था। इस पर विद्वानों ने 22 जनवरी 2024 और फरवरी में दो तिथियां दी हैं। इसमें से सर्वोत्तम मुहूर्त 22 जनवरी बताया गया है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल 22 जनवरी को हो सकती है।
काशी के विद्वान गणेश्वर शास्त्री ने मुहूर्त निकाला है। उन्हीं के द्वारा राममंदिर के भूमिपूजन की तारीख निकाली गई थी। इसके चलते इस संभावना को और बल मिल जाता है। वहीं शुक्रवार को वित्त मंत्री ने भी ट्विट कर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की जानकरी दी थी। इसके बाद हलचल और बढ़ गई। हालांकि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने साफ कहा है कि अभी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कोई मुहूर्त व तिथि तय नहीं है।
ये भी पढ़ें – सांसद बृजभूषण बोले, इस्तीफा देने का मतलब है आरोपों को स्वीकार कर लेना, मुझे जांच एजेंसी पर भरोसा
ये भी पढ़ें – लखनऊ नगर निगम: दूसरे दलों के बागियों से खुद को मजबूत कर रही भाजपा, इस बार पार्षदों की संख्या बढ़ाने पर जोर
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने साफ कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कब होगी इसको लेकर मंथन चल रहा है। ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने कहा कि तिथियां मांगी हैं, लेकिन अभी किस तिथि पर प्राण प्रतिष्ठा होगी इसको लेकर सहमति नहीं बनी है।
ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों, रामनगरी के संत-धर्माचार्यों की सहमति के बाद ही प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त तय किया जाएगा। मुहूर्त तय होते ही, इसकी घोषणा की जाएगी।