यूपी के अयोध्या स्थित राम मंदिर में बम ब्लास्ट की सूचना से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने रामनगरी की सुरक्षा बढ़ा दी है। कॉलर को हिरासत में ले लिया गया है। युवक गोंडा का रहने वाला बताया जा रहा है।
बताया गया कि आरोपी युवक दिमागी रूप से असंतुलित है। शनिवार रात 10:30 बजे 112 पर फोन करके पुलिस को राम मंदिर में ब्लॉस्ट होने की सूचना दी गई। इंटेलिजेंस से जुड़े अधिकारी और अयोध्या पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अभी युवक के नाम और पता की जानकारी साझा नहीं की है। पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है।