Ayodhya News: Bull trampled old woman to death, despite information from villagers, officials did not take cog

मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अयोध्या जिले में बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के उमरनी पिपरी गांव में छुट्टा घूम रहे सांड़ ने बुधवार की नित्य क्रिया के लिए निकली एक वृद्धा को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया। रात भर लोग उन्हें खोजते रहे। बृहस्पतिवार की सुबह मामले की जानकारी हुई तो लोगों के होश उड़ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।

गांव निवासी अनारा देवी (65) पत्नी स्व. परशुराम वर्मा बुधवार की देर शाम नित्य क्रिया के लिए घर से निकली थीं। इसी दौरान सांड़ ने उन पर हमला करके मरणासन्न कर दिया। घर वापस न आने पर रात में परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका। पुत्र विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह करीब छह बजे उनका रक्तरंजित शव बाग में झाड़ियों के पास मिला। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।

गांव के रामेंद्र प्रताप सिंह, घनश्याम वर्मा आदि ने बताया कि कई दिनों से सांड़ का क्षेत्र में आतंक है। वन विभाग और विकासखंड को सूचना भी दी गई, लेकिन सांड़ को पकड़ने की कोई पहल नहीं हुई। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने घेरकर सांड़ को पकड़ लिया और एक पेड़ से बांध दिया। इसके कुछ देर बाद सांड़ की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *