अयोध्या। सहकारी समितियों के प्रबंध समिति के चुनाव में बृहस्पतिवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर गई। 58 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा। अब इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

जिले के 108 सहकारी समितियों के प्रबंध समिति के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। इनके कुल 864 सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। नामवापसी के बाद गुरुवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

सहायक निबंधक सहकारिता अभय सिंह ने बताया कि 736 निर्वाचन क्षेत्रों से सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध हो गया है। 58 क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है।

कुल 70 सीटें रिक्त रह गई है। इन पर कोई नामांकन नहीं हुआ। बताया कि मतदान 18 मार्च को सुबह 10 से चार बजे तक होगा। इसी दिन मतदान के बाद मतगणना होगी और परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

तारुन प्रतिनिधि के मुताबिक तारुन समिति के चार व गौरा समिति में एक वार्ड में चुनाव 18 मार्च को होगा। चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। निर्वाचन अधिकारी व एडीओ आईएसबी सुरेश कुमार ने बताया कि तारुन के चार वार्ड में नाम वापसी के दिन किसी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। जिसके चलते चुनाव होना तय है। यह वार्ड हैं बेलगरा, सहसीपुर, सरायशेख महमूद व तारुन।

गौरा समिति के निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन किसी ने नामांकन वापस नहीं लिया। इसलिए गौरा के वार्ड चक्रसेनपुर में 18 को मतदान होगा। मवई प्रतिनिधि के मुताबिक, मवई साधन सहकारी समिति के वार्ड संख्या दो में ग्राम पंचायत अशरफपुर गंगरेला के बेचू लाल व रामकिशुन के बीच मतदान होगा।

अशरफ नगर, दुल्लापुर, मानपुर, रानीमऊ उत्तरी, रानी मऊ दक्षिण से निर्विरोध निर्वाचन हो गया है और हुनहुना वार्ड संख्या सात की सीट रिक्त है। यह जानकारी साधन सहकारी समिति माजनपुर के निर्वाचन अधिकारी राजन कुमार ने दी हैं।



Source link

0Shares

Leave a Reply

ताज़ा ख़बरें

%d bloggers like this: