Ayodhya Ram Mandir CAIT Estimated Rs 50000 Crore Trade Due To Ram Temple Inauguration in January 2024

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए ही नहीं, कारोबारियों के लिए भी बेहद खुशी का अवसर बनने जा रहा है। कारोबारी जगत अवसर को भुनाने में जुटा है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) का अनुमान है कि प्रभु श्रीराम के मंदिर से संबंधित उत्पादों की बिक्री से केवल जनवरी में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हो सकता है।

सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राममंदिर का उत्साह पूरे देश में है और व्यापार जगत इसमें बड़े अवसर देख रहा है। देशभर के व्यापारी सीएआईटी के नेतृत्व में एक जनवरी से दुकान-दुकान, बाजार-बाजार जाएंगे। श्रीराम की अलख जगाएंगे। हर शहर और हर घर अयोध्या बनेगा।

मंदिर के मॉडल की सर्वाधिक मांग

राममंदिर से संबंधित तकरीबन सभी उत्पादों को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है, लेकिन राममंदिर की प्रतिकृति के लिए लोग ज्यादा उत्सुक हैं। खंडेलवाल ने कहा, श्रीराम ध्वजा, श्रीराम के चित्र और मालाएं, लॉकेट, चाबी के छल्ले, रामदरबार की फोटो समेत अन्य संबंधित सामान उपलब्ध होने लगे हैं। यही नहीं, रामनामी कुर्ते, टी शर्ट और अन्य वस्त्रों की मांग भी बढ़ गई है। कपड़ा उद्योग को भी खूब काम मिल रहा है।

वाल्मीकि के नाम पर हो सकता है नया हवाईअड्डा

अयोध्या शहर के नए हवाईअड्डे का नाम रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के नाम पर करने की तैयारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार इसका नाम महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम होगा। इस हवाईअड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को करने वाले हैं। इस अत्याधुनिक हवाईअड्डे का पहला चरण 1,450 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है।

राम मंदिर में आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व रामजन्मभूमि मंदिर में आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग बृहस्पतिवार से शुरू हो गई। इसके लिए पास जारी किया जाएगा। खंड प्रबंधक ध्रुवेश मिश्र ने बताया कि दिन में तीन बार भगवान राम की आरती होगी। रामजन्मभूमि मंदिर के पोर्टल से पास ऑनलाइन बना सकते हैं, लेकिन यह अयोध्या के काउंटर से ही मिलेगा। इसके लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई एक दस्तावेज देना होगा। उसे साथ रखना भी होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *