Ayodhya: Sahayak Lekhakar arrested while taking bribe in Ayodhya.

गिरफ्तार हुआ सहायक लेखाकार।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी मसौधा के कार्यालय में नियुक्त सहायक लेखाकार को सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम ने शुक्रवार की शाम एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत आरोपी ने मृतक शिक्षिका का जीपीएफ निकालने के लिए मांगी थी। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके चालान किया गया है। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों में हलचल रही।

Trending Videos

शुक्रवार को विजिलेंस के एसपी मुख्यालय अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि शहर के हसनू कटरा निवासी मो. इरफान उल हक की पत्नी यासमीन फातिमा शिक्षा क्षेत्र मसौधा के कंपोजिट विद्यालय भदोखर में प्रधानाध्यापिका थीं। उनके निधन के बाद जीपीएफ की राशि निकालने के लिए उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी मसौधा कार्यालय के सहायक लेखाकार अमरेंद्र प्रताप सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने इस कार्य के लिए एक लाख रुपये रिश्वत मांगी।

इस पर उन्होंने सतर्कता अधिष्ठान के अयोध्या इकाई में शिकायत की। जांच में लेखाकार की ओर से रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई तो शुक्रवार को मिशन के तहत आरोपी को रिश्वत देने के लिए शिकायतकर्ता की ओर से बीएसए कार्यालय के पास बुलवाया गया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने एक लाख रुपये आरोपी को पकड़ाया, उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान में केस दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि विजिलेंस टीम भ्रष्टाचार के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई कर रही है। यदि कोई भी लोक सेवक या राजपत्रित अधिकारी किसी भी सरकारी कार्य के बदले रिश्वत मांगता है तो विजिलेंस के हेल्पलाइन नंबर पर या कार्यालय में शिकायत जरूर करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *