Ayodhya: Security tighten in Ayodhya on anniversary of fidayeen attack.

अयोध्या का भव्य राम मंदिर।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


अयोध्या में हुए फिदायीन हमले की बरसी से पहले अयोध्या के तमाम संवेदनशील इलाकों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। बृहस्पतिवार को आतंकी हमले की बरसी से पहले रेड जोन यानी रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा अयोध्या के अन्य स्थानों पर भी बैरियर लगाकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इन सब के साथ स्थानीय खुफिया तंत्र और पुलिस विभाग के अधिकारी होटल और धर्मशाला में रुकने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रख रहे हैं।

बता दें कि 5 जुलाई 2005 को राम जन्मभूमि परिसर पर फिदायीन हमला हुआ था। इस वारदात के दौरान हमले में शामिल पांचों आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। शुक्रवार को इसी हमले की 19वीं बरसी है, जिसके मद्देनजर केंद्रीय एजेंसियों ने यूपी पुलिस को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में हमले की बरसी से पहले बृहस्पतिवार की शाम से ही अयोध्या के अधिग्रहीत परिसर समेत अन्य स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें – एसिड अटैक पीड़िता बोली, बहुत तकलीफ में हूं…मेरी जिंदगी बर्बाद करने वाला भी ऐसी ही पीड़ा महसूस करे

ये भी पढ़ें – दोस्ती में विश्वासघात : छात्रा के भाई का दोस्त निकला एसिड फेंकने वाला, हमलावर की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा

इसके साथ ही परिसर में तैनात जवानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अयोध्या में आने जाने वाले वाहनों की तलाश की जा रही है। बम निरोधी दस्ते के साथ खुफिया विभाग की टीम होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की तलाशी ले रही है। इसके साथ ही मठ, मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी कड़ी निगहबानी रखी जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *