Ayodhya: Tourism in Ramnagari increased six times in eight years, number of devotees made records after Pran P

अयोध्या राम मंदिर।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


रामनगरी अब न सिर्फ आस्था बल्कि पर्यटन का भी प्रधान केंद्र बन गई है। घरेलू श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या तो आस्था का केंद्र है ही, मंदिर निर्माण के बाद विदेशी श्रद्धालुओं को भी रामनगरी आकर्षित कर रही है। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। 2017 से 2024 के बीच आठ सालों में अयोध्या में छह गुना पर्यटन बढ़ा है। 2017 में अयोध्या में पूरे साल में 1़ 78 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे, वहीं 2024 में 13 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं।

Trending Videos

राममंदिर पर सुप्रीम फैसला आने व इसका निर्माण शुरू होने के बाद तो रामनगरी धार्मिक पर्यटन के हब के रूप में तब्दील हो गई। 2017 में योगी सरकार ने जब से अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत की तो रामनगरी में पर्यटन को बढ़ावा मिला। दीपोत्सव अयोध्या का ब्रांड बन चुका है, हर साल दीपोत्सव को नया आयाम मिलता गया। वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पर्यटन ने नई उड़ान भरी है। 

2019 में सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले के बाद अयोध्या में राममंदिर का निर्माण शुरू हुआ। मंदिर निर्माण शुरू होते ही अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी। पर्यटन विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2017 से ही रामनगरी में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि शुरू हो गई थी जो 2019 तक जारी रही। इसके बाद कोरोना काल 2020-21 में न सिर्फ श्रद्धालुओं बल्कि विदेशी पर्यटकों की भी आमद बहुत ही कम हो गई। 2022 में फिर श्रद्धालुओं की आमद तेज हुई।

2023 में तो पर्यटन ने तेजी से उड़ान भरी पूरे साल में 5़ 75 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे। 2024 में तो पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या के मामले में रामनगरी ने काशी और मथुरा को पछाड़ दिया है। इस साल अयोध्या में 13 करोड़ 55 लाख 87 हजार 370 पर्यटक व श्रद्धालु आए। इसमें 3153 विदेशी पर्यटक हैं। जबकि मथुरा में 6़ 81 करोड़ व काशी में 6़ 27 करोड़ श्रद्धालु व पर्यटक पहुंचे हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *