www.a2znewsup.com
रिपोर्ट राजकुमार दोहरे जालौन ✍🏻
(उरई जालौन) जालौन: आयुर्वेद एवं जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी एवं डॉ.सत्येंद्र पटेल DAUO जालौन के मार्गदर्शन मे आज दिन बुधवार को आयुष आपके द्वार के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भदेख द्वारा प्राथमिक विधालय नैनापुर मे शिविर का आयोजन किया गया शिविर में चिकित्साधिकारी डॉ. ममता वर्मा द्वारा 205 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व रवीन्द्र कुमार फार्मासिस्ट बावली ने 7 दिन की निःशुल्क औषधि वितरण की गयी शिविर में उदारोग ,ज्वर, कास, ,वात व त्वचा रोगों की अधिकता रही ।शिविर में सहयोग किया चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मुन्नीलाल व विधालय के समस्त स्टाफ़ और ग्रामवासियों ने सहयोग किया।डॉ ममता वर्मा चिकित्साधिकारी भदेख द्वारा भदेख के आस पास के ग्रामों ने कहा की चिकित्सा का लाभ मिल रहा है उनके द्वारा शिविर के आयोजन होते रहते है जनमानस आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति जागरूक हो रहे हैं।

