
बीएचयू के केएन उडुप्पा सभागार में एप की लॉन्चिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को वाराणसी से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम जय) एप को लॉन्च किया। इसकी मदद से अब लोग घर बैठे खुद भी अपना आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी एप की मदद से घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का आह्वान किया है।
कहा कि 17 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर महात्मा गांधी जयंती तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। ताकि जब पीएम मोदी वाराणसी आएं तो शत प्रतिशत लाभार्थी मिले। उन्होंने कहा कि वाराणसी देश का पहला जिला बनेगा, जहां सभी लाभार्थियों का कार्ड बना हो।
वाराणसी में 12 लाख आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी
बीएचयू केएन उडुप्पा सभागार में एप की लॉन्चिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री कहा कि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिले, इस उद्देश्य से ही एप तैयार कराया गया है। लोगों को एप डाउनलोड कराने के साथ ही इससे कार्ड बनवाने के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानमंत्री ने 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया है।
ये भी पढ़ें: चुनाव प्रचार में भाजपा ने दिखाई ताकत, घोसी में डिप्टी सीएम केशव बोले- समर्थन की भीख मांगती दिख रही सपा