Etawah News: दतावली नहर के पास नर्सिंगहोम में एक महिला पथरी का इलाज कराने पहुंची थी। कर्मचारियों ने जैसे ही उसका आयुष्मान कार्ड देखा, तो पता चला कि वो फर्जी है।
{“_id”:”6719fb3f768cd8408d04d528″,”slug”:”ayushman-card-of-a-woman-who-came-for-treatment-turned-out-to-be-fake-police-detained-two-people-2024-10-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah: इलाज कराने पहुंची महिला का आयुष्मान कार्ड निकला फर्जी, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया…पूछताछ जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आयुष्मान कार्ड
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
इटावा जिले के नर्सिंगहोम में पथरी का ऑपरेशन कराने पहुंची महिला का आयुष्मान कार्ड फर्जी निकला। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया है। एसएसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है।
फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के दतावली नहर के पास स्थिति नर्सिंगहोम में महिला मरीज आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने पहुंची थी। इस दौरान जब नर्सिंगहोम के कर्मचारी ने साइट पर आयुष्मान कार्ड संख्या की जांच की तो वह नकली निकला। उसने मामले की शिकायत डॉक्टर से की। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने महिला से पूछताछ की। महिला ने नर्सिंगहोम में ही काम कर रहे एक युवक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाने की बात कही। पुलिस युवक को पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची। पकड़े गए युवक के बताने पर पुलिस ने औरैया के थाना ऐरवाकटरा में जनसेवा केंद्र संचालक को उठाया। युवक के पास से एक लैपटॉप भी बरामद हुआ है।