संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 31 Oct 2024 09:21 PM IST
उरई। जिले के 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनेगा। इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की निशुल्क उपचार की सुविधा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होकर ले सकेंगे। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अपने साथ आधार कार्ड के साथ वही मोबाइल नंबर ले जाना होगा, जो आधार कार्ड में लिंक हो। जिससे मोबाइल ओटीपी के माध्यम से उनका कार्ड वेरीफाई किया जा सके। ई-केवाईसी कर उन्हें तत्काल आयुष्मान कार्ड दिया जा सके।
आयुष्मान भारत योजना के कार्यक्रम प्रभारी डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्ग जिनका अभी तक आयुष्मान योजना की सूची में नाम शामिल नहीं किया गया था, अब उन्हें भी योजना से जोड़ दिया गया है।
ऐसे बुजुर्ग अब अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप से स्व पंजीकरण माध्यम से अथवा किसी भी पंजीकृत राजकीय और निजी अस्पताल में आयुष्मान मित्र अथवा जनसेवा केंद्र, पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक से या आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इस बार 70 वर्ष से अधिक सभी वृद्धों को शामिल किया गया है। इसके लिए जल्द वृद्धाश्रम में शिविर लगाकर वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।