सीतापुर जेल से छूटे सपा नेता आजम खान का बरेली आने पर भव्य स्वागत किया गया। सीबीगंज में झुमका तिराहे पर सपा की महानगर व जिला इकाई के पदाधिकारियों ने आजम खान को फूल-मालाएं पहनाईं। जेल के ताले टूट गए, आजम खान छूट गए जैसे नारे लगाए।
पहले अपना इलाज कराऊंगा : आजम
पत्रकारों ने झुमका चौराहे पर आजम खान से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी कार रुकी नहीं। धीमे धीमे चलती कार के सहारे पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि मोदी-योगी सरकार के बारे में क्या कहेंगे। तब आजम खान ने कहा कि वह अभी जेल से निकले हैं, क्या कह सकते हैं। फिर सवाल किया गया कि आप सपा में रहेंगे या बसपा में जा सकते हैं। इस पर आजम खान ने दोबारा से सधा हुआ जवाब दिया कि पहले अपना इलाज कराऊंगा।
यह भी पढ़ें- UP: मौलाना शहाबुद्दीन ने आजम खां को अलग पार्टी बनाने की दी सलाह, कहा- 2027 में अखिलेश यादव को दें जवाब
आजम की रिहाई से सपाइयों में खुशी
करीब 23 महीने बाद आजम खान की रिहाई से सपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई। झुमका चौराहे पर महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप के साथ ही पूर्व विधायक सुल्तान बेग, सरफराज बली खां, रविंद्र सिंह यादव, मनोहर पटेल, खालिद खां, बृजेश श्रीवास्तव आदि लोगों ने आजम खान का स्वागत किया। कई कारों के काफिले से आजम खां सीतापुर से रामपुर की ओर निकले।