05:56 PM, 23-Sep-2025
23 माह बाद घर पहुंचे आजम खां, समर्थकों ने फूल मालाओं से किया स्वागत
सपा नेता आजम खां 23 माह बाद अपने घर रामपुर पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले ही घर के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक जुट गए थे। काफिला पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में उत्साहित हो उठे और जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई। समर्थकों ने फूल मालाओं से आजम का स्वागत किया। इस दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।
05:50 PM, 23-Sep-2025
आजम खान की रिहाई से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला: अनिल कुमार
रालोद के नेता और मुरादाबाद जिले के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार का कहना है कि पूर्व मंत्री आजम खान की रिहाई से प्रदेश की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 2017 के चुनाव में आजम खान अपने क्षेत्र में थे लेकिन प्रदेश की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ा था। उनकी रिहाई में सरकार का कोई योगदान नहीं है। रिहा हो गए हैं मौज करें।
05:18 PM, 23-Sep-2025
आजम खां के घर पर जुटें समर्थक, जश्न का माहौल
सपा नेता आजम खां के रामपुर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में जुटे लोग फूल मालाएं लेकर उनका स्वागत करते दिखे। घर पहुंचने के बाद नारेबाजी से पूरा इलाका गूंज उठा। हालात को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
04:59 PM, 23-Sep-2025

आजम के काफिले में शामिल वाहनों को सीमा पर रोका
– फोटो : संवाद
रामपुर बॉर्डर पर आजम खां का काफिला रोका, पुलिस से नोकझोंक
सपा नेता आजम खां ने रामपुर बॉर्डर काफिले में शामिल गाड़ियों को रोकने पर पर पुलिस-प्रशासन से नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से कहा-क्यों परेशान कर रहे हो और कितना जुल्म करोगे। कार्यकर्ताओं की सभी गाड़ियों को रामपुर के लिए निकलने दो। आपका कोई इंतजाम सही नहीं है। आजम खां की गाड़ी के साथ कार्यकर्ताओं की पांच गाड़ियों को रामपुर के लिए जाने दिया गया। अन्यको सीमा पर ही रोक दिया गया। इस दौरान रुके हुए कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक हुई। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा कारणों से एक बार में सिर्फ पांच गाड़ियां ही आगे जाने दी जाएंगी।
04:46 PM, 23-Sep-2025

आजम खां के घर के बाहर लगी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
रामपुर में आजम खां का काफिला पहुंचा, पुलिस अलर्ट
सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद सपा नेता आजम खां का काफिला मंगलवार शाम करीब पाैने पांच बजे रामपुर जिले में दाखिल हुआ। उनके साथ मौजूद गाड़ियों को पुलिस ने मिलक-बरेली बॉर्डर पर रोककर जांच करनी शुरू कर दी। बॉर्डर पर आजम खां के शुभचिंतक और समर्थक बड़ी संख्या में माैजूद हैं। जिले के भीतर प्रशासन ने कई जगहों पर पुलिस बल तैनात कर रखा है। रामपुर में सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। अधिकारियों ने काफिले की निगरानी करते हुए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
03:57 PM, 23-Sep-2025

आजम के काफिले में शामिल वाहनों को सीमा पर रोका
– फोटो : संवाद
पत्ता-पत्ता… बूटा-बूटा हमारी हालत जानता है, जेल से निकलने के बाद भावुक हुए आजम
सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद सपा नेता आजम खां भावुक नजर आए। बाहर निकलते ही उन्होंने कहा पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा हमारी हालत जानता है। बसपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने फिलहाल चुप्पी साधते हुए कहा कि इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। आजम खां ने आगे कहा कि वह अब अपना इलाज कराएंगे और सेहत पर ध्यान देंगे। उन्होंने साफ कहा कि इसके बाद ही तय करेंगे कि आगे क्या करना है।
03:05 PM, 23-Sep-2025
समर्थन करने वालों को आशीर्वाद
सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद शाहजहांपुर पहुंचे सपा नेता आजम खान ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जो लोग मेरा समर्थन करते रहे, उन्हें मेरा आशीर्वाद। बसपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब वही लोग दे सकते हैं जो यह अटकलें लगा रहे हैं। जेल में मैंने किसी से कोई मुलाकात नहीं की। मुझे फोन करने की इजाजत नहीं थी। वह पिछले पांच साल से पूरी तरह संपर्क से बाहर रहे।
02:55 PM, 23-Sep-2025
अखिलेश यादव बोले– आजम खां पर दर्ज झूठे केस सत्ता में आते ही होंगे वापस
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजम खां की रिहाई का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आजम खां पर दर्ज सभी झूठे मामले सपा सरकार बनने पर वापस लिए जाएंगे। अखिलेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भविष्य में कोई नया फर्जी मुकदमा न हो और किसी के साथ अन्याय न किया जाए। उन्होंने एएनआई से कहा कि आजम खां समाजवादी पार्टी और नेताजी के साथ हैं। उन्होंने भाजपा के खिलाफ लंबा संघर्ष किया है। हमें उम्मीद है कि हर झूठा मामला खत्म होगा। जैसे भाजपा के नेताओं के लिए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने केस वापस लिए, वैसे ही हमारी सरकार आने पर आजम खां पर दर्ज झूठे मुकदमे भी वापस होंगे। आजम खां के बसपा में जाने की चर्चाओं को लेकर अखिलेश साफ किया कि यह महज अफवाह है।
02:39 PM, 23-Sep-2025
मौलाना शहाबुद्दीन ने आजम खां को अलग पार्टी बनाने की दी सलाह
आजम खां की रिहाई पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आजम खां कई महीनों से सीतापुर जेल में बंद थे। खुशी की बात ये है कि हाई कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को वह रिहा हो गए। मौलाना रजवी ने आजम खां को मशवरा देते हुए कहा कि जेल से रिहाई के बाद पूरे प्रदेश में अपने बिखरे हुए साथियों को एकजुट करें। एक राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान करें। साल 2027 के विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ अपने प्रत्याशी उतारें ताकि अखिलेश यादव को आपकी हैसियत का बखूबी अंदाजा हो जाएं। उत्तर प्रदेश का मुसलमान आपके साथ खड़ा नजर आएगा।
