Farmers and laborers came out in support of women wrestlers in azamgarh

आजमगढ़ में आक्रोश मार्च निकालते विभिन्न संगठन के लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में विभिन्न किसान, मजदूर, महिला, छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने ने गुरुवार को आजमगढ़ के शहीद कुंवर सिंह उद्यान में बैठक कर आक्रोश मार्च निकाला। मार्च कुंवर सिंह उद्यान से कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। 

ज्ञापन में महिला पहलवानों को जंतर-मंतर पर विरोध जारी रखने की अनुमति देने और सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि महिला पहलवान देश के किसान-मजदूरों की बेटियां हैं। उन्होंने देश के गांव के अखाड़ों की माटी में पल-बढ़ कर देश का नाम रोशन किया। लेकिन उन्हें भी न्याय के लिए सड़कों पर आना पड़ा है।

23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवान को न्याय दिलाने के अपने वादे को पूरा करने में सरकार विफल रही। न्यायालय द्वारा मामले की सुनवाई शुरू करने के बाद सांसद बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई। अब जांच और अभियोजन को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: अपराधियों की तलाश में आजमगढ़ धमकी गुजरात पुलिस, जगह-जगह दे रही दबिश मगर हाथ खाली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *