झांसी। बीएड काउंिसलिंग के पहले चरण में 13494 छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की चाॅइस भरी है। इन्हें सीट का आवंटन कर दिया गया है। अब इन अभ्यर्थियों को 25 अगस्त तक फीस जमा करनी होगी। इसके बाद 27 अगस्त से दूसरे चरण चरण की काउंिसलिंग शुरू होगी।
प्रदेश के 69 जिलों के 751 केंद्रों पर बीएड की 2.40 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए एक जून को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। इसका परिणाम 17 जून को जारी किया गया। इसके बाद 3.04 लाख अभ्यर्थियों की पहले चरण की काउंसलिंग 30 जुलाई से शुरू हुई। बीएड प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को 12 अगस्त तक कॉलेज की चॉइस भरने का मौका दिया गया था।
13494 अभ्यर्थियों ने पहले चरण की काउंिसलिंग में हिस्सा लेकर पसंदीदा कॉलेज की चॉइस भरी।
सीट आवंटन करने के बाद अब छात्र-छात्राओं को फीस जमा करने के लिए 25 अगस्त तक का समय दिया गया है। वहीं, दूसरे चरण की काउंिसलिंग के दौरान अभ्यर्थी 27 से 29 अगस्त तक पंजीकरण करवा सकेंगे।
31 तक चॉइस फिलिंग करनी होगी। एक सितंबर को सीट आवंटन किया जाएगा। चार सितंबर तक फीस जमा करके छात्र-छात्राएं सीट कंफर्म करवा सकेंगे।