BEd Entrance Exam 2023 Two candidate caught giving exam instead of other In Kanpur and Mathura

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 में दो मुन्नाभाई पकड़े गए हैं। कानपुर, मथुरा के परीक्षा केंद्रों पर ये दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। वहीं, प्रयागराज में एक संदिग्ध दूसरी पाली में परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचा। पकड़े गए दोनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएससी प्रवेश परीक्षा सभी 75 जिलों के 1108 केंद्र में चल रही है। इन केंद्रों पर 482000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षाओं की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया है, जहां पर फेस रिकॉग्निशन सिस्टम के तहत 10 परीक्षार्थियों पर संदेह हुआ। इसके बाद संबंधित परीक्षा केंद्रों के केंद्र अध्यक्षों को सूचना दी गई। विनय कुमार सिंह ने बताया कि अभी कानपुर और मथुरा में आवेदक की जगह दूसरे छात्र परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं। वही प्रयागराज में संदिग्ध छात्र दूसरी पाली की परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें