B.Ed exam result is ready, BU will release it soon


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। 16 जून तक शासन ने रिजल्ट जारी करने की समय सीमा तय कर रखी है। बीयू की ओर से कभी भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

एक जून को प्रदेश के 69 जिलों में 751 केंद्रों पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा हुई थी। दो पालियों में हुई परीक्षा के दौरान 344564 छात्र-छात्राओं में से 305331 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। सभी केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाएं बीयू पहुंचने के बाद तीन जून से परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने रिजल्ट की तैयारी शुरू कर दी थी। दो चरणों में उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैनिंग की गई। इसके बाद उत्तर कुंजी डालकर रिजल्ट तैयार करने का काम शुरू हुआ। बताया गया कि अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। साथ ही विद्यार्थियों के डाटा के अनुसार अंक भी अपलोड कर दिए गए हैं। बीयू के प्रभारी कुलसचिव राजबहादुर ने बताया कि जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *