B.Tech-MBA people also in line to become constable

पुलिस भर्ती परीक्षा देने अलीगढ़ आए अभ्यर्थी
– फोटो : संवाद

विस्तार


इसे यूपी पुलिस का क्रेज कहेंगे या फिर बेरोेजगारी। सिपाही भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता भले ही इंटर पास है लेकिन एक कांस्टेबल की वर्दी को हासिल करने के लिए बीटेक, एमबीए, बीएड, एमएससी, बीएससी और पालिटेक्निक कर चुके युवा भी दिन रात तैयारी कर रहे थे। आज से शुरू हुई पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा में यह लोग शामिल हुए हैं। इसके लिए पिछले कई दिनों से तैयारी कर रहे थे।

Trending Videos

गभाना क्षेत्र के पला सल्लू निवासी विकास कुमार बीटेक हैं। गांव भीमपुर निवासी सरिता सिंह ने एमटेक में प्रवेश लिया है, जबकि इगलास के अमित शर्मा व गोविंद कुमार पॉलिटेक्निक कर रहे हैं…इन जैसे जिले के तमाम युवाओं ने यूपी पुलिस सिपाही (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है। यह सभी लिखित परीक्षा देने के लिए आगरा, एटा, मथुरा और इटावा के लिए गए हुए हैं।

हमने बीएससी की है। पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था। एक बार नाैकरी मिल जाएगी तो बेरोजगार नहीं रहेंगे। बाद में आगे भी अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। -साैरभ ठेनुंआ, कैमावली इगलास।

बीकाॅम करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हूं। कई साल बाद पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा हो रही है। सरकारी नाैकरी के लिए आवेदन किया है। परीक्षा की पूरी तैयारी की है। – अंकुश तिवारी, बरका खैर।

एमए की पढ़ाई पूरी हो चुकी है। सरकारी नाैकरी के लिए उम्र सीमा भी समाप्त हो रही है। ऐसे में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था। किस्मत ने साथ दिया तो नाैकरी मिलने की संभावना है। – कुलदीप राजाैरिया, दरियापुर अकराबाद।

एमए की पढ़ाई कर रही हूं। खाकी वर्दी में जब महिलाओं को देखती हूं तो मन में आता है कि मैं भी पुलिस में भर्ती हो जाऊं। नाैकरी मिलने पर महिला पीड़ितों की मदद करने का अवसर भी मिलेगा। – ऋतु तोमर, अहराैला, खैर।

एमए की पढ़ाई करने के बाद पुलिस सेवा में जाने का अवसर मिल रहा है। उम्र का भी फायदा मिल रहा है। इसके बाद दूसरी नाैकरियों में तैयारी करने का अवसर भी मिलेगा। – चंचल, हिराैला, खैर।

बीटीसी करने के साथ साथ सिपाही भर्ती के लिए आवेदन किया है। काफी समय से तैयारियों में जुटी हुई हैं। उम्मीद है कि परीक्षा में सफलता मिलेगी। – कविता, मानसिंह नगला, एटा चुंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *