Baba killed priest by cutting him with shovel In Agra

थाना न्यू आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में मऊ के जंगल में स्थित पथवारी मंदिर के पुजारी तुरवाई नाथ उर्फ बंटी (35) की शुक्रवार रात को एक बाबा ने फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह खुद न्यू आगरा थाने पहुंच गया। बताया कि फावड़े से पुजारी को मार दिया। पुलिस हत्यारोपी बाबा को साथ लेकर मंदिर पहुंची तो पुजारी का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी पर ग्रामीण भी मंदिर पर आ गए। 

पुजारी तुरवाई नाथ राया, मथुरा के रहने वाले थे। वह पिछले पांच साल से मऊ स्थित पथवारी मंदिर पर रहकर पूजा-अर्चना कर रहे थे। दो माह पहले ही राया स्थित घर से लौटकर आए थे। मंदिर गांव के बाहर सुनसान जगह पर है, इसलिए शाम को कम लोगों की आवाजाही रहती है। शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर मंदिर पर करीब 20 दिन पहले भिंड से आए बाबा शीतलादास का पुजारी से विवाद हो गया।

यह भी पढ़ेंः- UP: कोठी है…फ्लैट भी, बेटा 1.5 करोड़ की गाड़ी में घूम रहा, पिता वृद्धाश्रम काट रहे दिन; पीड़ा रुला देगी आपको

एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि रात करीब 10 बजे हत्यारोपी बाबा ने थाने पहुंचकर फावड़े से पुजारी की हत्या करने की जानकारी दी। पुलिस ने उसे अभिरक्षा में ले लिया। पुजारी के चेहरे और गर्दन पर फावड़े से प्रहार किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बाबा नशे में रहता था। 

यह भी पढ़ेंः- Agra: आरोपियों ने जंगल में वन दरोगा और टीम को दौड़ाकर पीटा, गश्त के दौरान हरे पेड़ों की कटाई करते पकड़ा था

वहीं मऊ स्थित आनंदी भैरों मंदिर के पुजारी धारानाथ भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि तुरवाई नाथ उनके गुरु निर्वतीनाथ महाराज का शिष्य था। पिछले पांच साल से मऊ स्थित मंदिर में पुजारी था। एसीपी ने बताया कि आनंदी भैरों मंदिर के पुजारी की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने भी मंदिर से साक्ष्य एकत्रित किए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *