Babu of irrigation department who became contractor got into trouble


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बेतवा प्रखंड के सब डिवीजन में तैनात बाबू के ठेकेदार बनकर काम कराने का मामला सामने आने के बाद आला अफसरों के भी कान खड़े हो गए। अब उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने के साथ आरोपी बाबू को सब डिविजन से हटाकर प्रखंड कार्यालय में तैनात कर दिया है। इस मामले में तीन सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट तलब की गई है। सिंचाई विभाग में बाबू की ठेकेदारी की करस्तानी तब सामने आई जब उसने भुगतान न मिलने पर कार्यालय में ताला जड़ दिया। आरोपी बाबू करोड़ों रुपये के काम विभाग में करा चुका। कुछ माह पहले आरोपी बाबू ने बिना एस्टिमेट बनवाए न सिर्फ कार्यालय की रंगाई-पोताई करा डाली बल्कि कार्यालय में चैंबर भी बनवा दिए। मार्च में करीब 7 लाख रुपये बिल भुगतान के लिए पेश किया, लेकिन एस्टिमेट समेत अन्य मंजूरी न होने से भुगतान नहीं हुआ। भुगतान न होने पर बृहस्पतिवार को कार्यालय में ताला जड़ दिया। शनिवार को अमर उजाला में समाचार प्रकाशित होने के बाद जाकर मामले ने तूल पकड़ा। अधीक्षण अभियंता बृजेश कुमार के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपी बाबू को भी सब डिविजन ऑफिस से हटा दिया गया है।व



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *