
computer training
– फोटो : istock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बेरोजगार युवाओं के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने निशुल्क ओ-लेवल व ट्रिपल-सी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना का संचालन कर रहा है। एक लाख वार्षिक आय वाले परिवार के युवा इसके पात्र होंगे। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटर और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।
आवेदक का स्थानीय निवासी, बेरोजगार होना और किसी भी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति न लेना जरूरी है। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट backwardwelfare.up.gov.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिए लिंक के माध्यम से पांच अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजयलक्ष्मी मौर्या ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदन पत्र की प्रति के साथ समस्त शैक्षिक व अन्य अभिलेख की हार्डकॉपी सिकंदरा स्थित कार्यालय पर पांच अगस्त को शाम 5 बजे तक जमा करना होगा।